साहिबाबाद लाजपत राय महाविद्यालय, के NSS छात्रों की दोनो इकाइयों का सत्र 2019-20 का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
दोनो इकाइयों के 200 से भी अधिक छात्रों ने शिविर में भाग लिया जिसमें छात्रों ने अत्यंत ऊर्जा एवं उल्लास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.( श्रीमती ) चेतना मिश्रा तथा डॉ.संजीव कुमार ने किया।
छात्रों की अनेक टोलियां बनाकर उन्हें श्रमदान के लिए कार्य दिए गए जिन्हें छात्रों ने सफलतापूर्वक तथा उच्च कोटि का अनुशासन प्रदर्शित करते हुए संपन्न किया।
छात्रों को राष्ट्र सेवक बनने का महत्व समझाया गया जिसमें डॉ. सुकेश शर्मा, डॉ पूनम सिंह, डॉ सत्येंद्र कुमार डॉ. राजेश शर्मा ने प्रेरित करने करने में अत्यंत योगदान रहा। इस शिविर में डॉ. मधुलिका, डॉ विभा गुप्ता, डॉ. प्रेमलता, डॉ. पीताम्बर सिंह चौहान एवं डॉ. आर. के. शर्मा ने छात्रों के सामने अपने विचार व्यक्त किए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का व्यक्तित्व निर्माण में योगदान पर लाभकारी प्रभाव को उदाहरण देकर बहुत अच्छे से समझाया।
राष्ट्र सेवक छात्रों ने समाज द्वारा स्वच्छता सेवा और नारी उत्थान जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। शिविर के विभिन्न क्रियाकलापों में राष्ट्र सेवक छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
एक दिवसीय शिविरों की श्रंखला में कुल चार शिविर आयोजित किए जाने हैं जिसमें अगला शिविर साहिबाबाद गांव में आयोजित किया जाना है।
0 टिप्पणियाँ