नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन आम जनता के धड़ाधड़ भारी भरकम चालान काट रही है लेकिन लगता है कि पुलिस ही इन नियमों को भूल गई है.
गाजियाबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब बिना हेलमेट के दो पुलिस कर्मचारी एक बन्दी को बिना हेलमेट के हतकडी लगाकर कोट में ले जा रहे है एक जागरूक व्यक्ति ने फ़ोटो लेकर वायरल कर दिया है। बेखौफ पुलिस कर्मचारी यूं ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे। नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद आम जनता के जिस प्रकार से भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं. उससे जनता काफी परेशान है.
हालांकि पुलिस प्रशासन इस बात के बड़े-बड़े दावे कर रही है कि वो लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करती है लेकिन पुलिस के ये दावे उस समय गोल हो गए. जब एक पुलिस कर्मचारी गाजियाबाद शहर में सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ बिना हेलमेट के एक बन्दी को लेकर घूम रहे है।
अब देखना यह है कि प्रसासनिक अधिकारी इन पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही करते है।
0 टिप्पणियाँ