गाजियाबाद : पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद गाजियाबाद के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें श्री कर्नल वी पी सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर , बी ए अब्बानी असिस्टेंट डायरेक्टर ए एल टी, सुशील कुमार वर्मा असिस्टेंट मैनेजर बीपीसीएल, संजीत कुमार असिस्टेंट मैनेजर IOCL, लुधर सिंह सूबेदार मेजर 47 वीं वाहिनी PAC, महेंद्र पवार मैनेजर एचपीसीएल , मनोज कुमार CISF आदि लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी महानुभावों को गणतंत्र दिवस पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने संस्थान के आंतरिक एवं बाहरी भाग की समुचित निगरानी करने, प्रतिष्ठानों में मुख्य द्वार पर प्रभावी चेकिंग कराने , वाच टावरों से सतर्क निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस तथा अभिसूचना इकाई के अधिकारियों को संस्थानों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने तथा समय-समय पर मीटिंग करने के लिए कहा गया। विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिष्ठानों के बाहर संचालित की जा रही अवैध दुकानों को हटाने तथा आसपास के क्षेत्र के व्यक्तियों के सत्यापन कराए जाने की मांग की गई जिस पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को उक्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए । पुलिस क्षेत्राधिकारीओं को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के दौरान व्यापक पुलिस गश्त कराते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए। मीटिंग के दौरान एसएसपी गाजियाबाद द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थानों के प्रतिनिधि को आश्वस्त किया गया कि जनपद पुलिस सभी संस्थानों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है और आवश्यकता होने पर सहयोग हेतु हमेशा तत्पर है।
0 टिप्पणियाँ