नोएडा/ग्रेटर नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा पुलिस की लापरवाही के कारण यामाहा मोड़ से लेकर एन एच 24 तथा परथला आदि क्षेत्र में कार सवार होकर बदमाशों के आतंक का लोगों, नोकरी पेशा लोगों मे खोफ बरकरार है गौरव चदेल नामक मेनेजर की लूट के बाद हुई हत्या के बाद लोगों ने इन क्षेत्रों से निकलना बंद करने का निर्णय लेने का मन बना रहे हैं।लोगों का कहना है देर रात्रि में पुलिस गश्त नहीं होती बदमाश कारों सवार रहते हैं और लोगों को ओवरटेक कर अपना शिकार बनाते हैं ।ऐसा ही एक मामला शनिवार/रविवार रात्रि को देखने को मिला सिदार्थ विहार निवासी एक नामक युवक
रात10 बजे नोएडा एक्सटेंशन में ईको विलेज और निराला ग्रीन के बीच में नाले के पास पुलिया है वहां मेरी गाड़ी स्लो हुई तो एक सफेद रंग की मारुति अल्टो में बैठे आदमी ने रोकने की कोशिश की मैं नहीं रूका तो फिर उसने रोड पर गाड़ी आड़ी लगा दी्। मैंने साइड से किसी तरह गाड़ी आगे भगाई वो अगले गोलचक्कर पर फिर रोकने लगा उसने गाड़ी पीछे लगा दी फिर रोड़ ब्लाक कर दिया। मैंने साइड में गाडी कूदाई और आगे निकला। मैंने अपनी सोसाइटी के पास गाड़ी रोकी । तो वो आदमी उनसे लड़ने लगा और तुरंत किसी को फोन किया दूसरा आदमी स्कारपियो से 2 मिनट के अंदर आ गया । फिर उनसे दोनों कहने लगे कि मैंने गाड़ी में टक्कर मारी जबकि वो उससे बहुत दूर से निकला था , गौर किया तो ये स्कारपियो वहीं थी जो पुलिया पे थोड़ी पीछे खड़ी थी और गौर किया तो एक स्कूटी जो पुलिया पे खड़ी थी वो भी सोसाइटी से थोड़ी दूर आ गई। सफेद रंग की अल्टो में सामने पुलिस की हैट भी रखी थी।
लोगों ने बताया ये लोग टक्कर मारते हैं गाड़ी में फिर लड़ते हैं और किडनैप कर लेते और रात को लूटपाट करके मारके बहुत बुरा घायल करके कहीं भी छोड़ देते हैं । गौर सिटी से सूरजपुर तक की रोड इस तरह की घटनाओं में अव्वल है। ये लोग शिकार हाथ से जाता देखकर सोसाइटी के सामने तक लड़ने आ जाते हैं क्योंकि पुलिस आई भी गई तो तब आपसी बहस तो क्राइम माना ही नहीं जाता। अगर मैं रास्ते में रुक जाता तो तीनों लोग जो निराला ग्रीन की पुलिया पे ट्रेप लगा कर खड़े थे वो मुझे अकेला और अंधेरे का फायदा उठा कर किडनेप करने से नहीं चूकते। ये लोग किसी न किसी बहाने से रास्ते में रोकने की कोशिश करते हैं और फांस लेते हैं।
0 टिप्पणियाँ