गाजियाबाद जनपद के सभी 77 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 सकुशल संपन्न जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की गई थी व्यापक तैयारी। आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षा को शासन की मंशा के अनुरूप शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा परीक्षा केंद्रों का किया
गया व्यापक स्तर पर स्थल निरीक्षण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 जनपद गाजियाबाद में आज 77 केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप से कुशल एवं शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा को शासन की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित किया गया था। जनपद में आयोजित की गई परीक्षा के दौरान आज जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन जेके शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा अन्य मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों के द्वारा इस परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में सभी केंद्रों पर व्यापक स्तर पर स्थल निरीक्षण करते हुए परीक्षा को संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। आयोजित परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रथम पाली में 44 सेंटर बनाए गए थे जहां पर 21711 बच्चों को इस परीक्षा में भाग लेना था जिसके सापेक्ष 17938 परीक्षार्थियों के द्वारा भाग लिया गया और 3781 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 33 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई जहां पर 16006 के सापेक्ष 13318 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया और 2688 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
0 टिप्पणियाँ