गाजियाबाद 10,000 से अधिक असहाय एवं व्यक्तियों को कंबल वितरण कर शासन की योजना का पहुंचाया गया लाभ।
वर्तमान में शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के लिए तथा उन्हें शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में बड़े स्तर पर निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। डीएम के निर्देश पर आज इस कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में अभियान संचालित करते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाया जा सके तथा कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति सड़कों पर रात में प्रवास न करें इसके लिए अभियान चलाकर ऐसे सभी व्यक्तियों को रैन बसेरों में पहुंचाने की कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार सुनिश्चित की जा रही है ताकि शीत लहरी में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति सड़कों पर न रहने पाए। उन्होंने बताया कि इसके लिये जनपद में 29 रैन बसेरे बनाए गए हैं। इसी प्रकार 238 स्थानों का चयन करते हुए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर रूप से सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाकर शासन की योजना का उन्हें भरपूर लाभ पहुंचाया जा सके। अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान तक 10498 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण करते हुए शासन की योजना का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से संचालित रहेगा और शासन की योजना का गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद। देखें रैन बसेरों एवं अलाव जलने वाले स्थानों की सूची उठाएं लाभ
0 टिप्पणियाँ