साहिबाबाद । समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व निगम पार्षद “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” के चेयरमैन राम दुलार यादव के नेतृत्व में ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ए0वी0वी0पी0 द्वारा प्रायोजित नकाबपोश गुंडों द्वारा जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली की छात्रा आईसा घोष पर लोहे के रॉड द्वारा कातिलाना हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने तथा दर्जनों छात्रो को लोहे सरिया से पीटने, दृष्टिहीन छात्र को पीटने की घोर निन्दा की ।
उन्होंने कहा कि जे0एन0यू0 के छात्रों के ऊपर कातिलाना हमला विचार-धारा पर हमला है। मत भिन्नता का मतलब मन भिन्नता व कातिलाना हमला नहीं होता, भारत महावीर स्वामी, भगवान बुद्ध, गुरुनानक देव व महात्मा गाँधी का देश है, यहाँ गोडसे की विचार धारा के लिए कोई स्थान नहीं है। नफरत से सामाजिक सद्भाव को खतरा पैदा हो गया है, जो भारत जैसे आर्थिक दृष्टि से कमजोर देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। इस घटना में दिल्ली पुलिस भी संदेह के घेरे में है, हम सभी साथी कड़ी निन्दा करते हुए मांग करते हैं कि अपराधियों को अति शीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार करें, उपयुक्त संविधान की धारा में उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो। वर्तमान केन्द्र सरकार से भी हम मांग करते हैं डर, भय का वातावरण न बनने दें, असहमति को दुश्मनी का रूप न दें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस0 पी0 छिब्बर, सी0 पी0 सिंह, वीर सिंह सैन, ब्रह्म प्रकाश, ओम प्रकाश अरोड़ा, रहमत अली, सम्राट सिंह यादव, दयाराम, एस0 एन0 जायसवाल, नीरज चैहान, मोहम्मद सलाम आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ