Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झपटमारो के होसले बुलंद

मोदीनगर : मोदीनगर थाना क्षेत्र के चौकी निवाडी क्षेत्र में, काम से पैदल लोट रही लड़की,से तकरीबन शाम के 7:30 पर,नाले के पास से अपाची व्हाइट कलर बाईक सवार,तीन लोगों ने लड़की से मोबाइल छीन फरार हो गए।जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की किरण त्यागी पिता बलजीत सिंह त्यागी निवाडी गोविंदपुरी डब्लस्टोरी की रहने वाली है। घटना के बाद लड़की बुरी तरह से चिंख पुकार मचाने लगी।जिसे देख लोग इक्ट्ठा हो गए और लड़की को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन लड़की मोबाइल लूटे जाने से इतनी आहत हो गई कि मरने के लिए बस के सामने भागने लगी,मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से लडकी को बचाया और समझाया।लड़की की मानें तो उस ने मोबाइल किस्तों पर लिया हुआ था और कल उसकी किस्त भरनी थी।इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे चौकी निवाडी इंचार्ज जयप्रकाश उपाध्याय ने लड़की के साथ लूटे हुए मोबाइल की लूट की जांच-पड़ताल शुरू की।मौके के पास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।और किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर उसके घरवालों के साथ उसके घर भेज दिया।
रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ