भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने खून से पत्र लिखकर दिया प्रधानमंत्री को CAA कानून पर सपरिवार समर्थन, कहा प्रधानमंत्री ने कानून लाकर किया है भारत को गौरवान्वित
भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि मैं परशुराम वंसज सपरिवार देशहित और हिन्दू हित में लाये गए कानून का समर्थन करता हूँ।
*भारत माता के मुकुट को गौरवान्वित करेगा प्रधानमंत्री का सीएए कानून-ललित शर्मा*:
पंडित ललित शर्मा ने पत्र लिखने के बाद राष्ट्रवादी विचार धारा के लोगों से प्रधानमंत्री को समर्थन करने का आह्वान किया। खून से पत्र लिखने के पीछे कारण बताते हुए पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में नागरिक संशोधन अधिनियम कानून बनाकर देश की अखंडता एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य किया है लेकिन विपक्ष ने वोट बैंक के कारण देश में अनाधिकृत रूप से करोड़ों की संख्या में बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमानों को बसा कर देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है यह देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ किया है। आज बड़ी संख्या में ये बांग्लादेशी और रोहिंगया देश समेत क्षेत्र में नशा, डकैती, लूट, हथियार एवं गौ तस्करी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने देश हित में सीएए का निर्णय लिया है अगर अन्य देश के सताएं अल्पसंख्यक भारत में आएंगे तो यह निर्णय भारत माता के मुकुट को गौरवान्वित करेगा। हाल ही में पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए पथराव और उसे मस्जिद बनाने की धमकी देना बताता है कि सीएए कानून क्यों जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ