Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ख्वाब टूटे हैं पर हौसला जिंदा है हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है "एक पहल जिंदगी की ओर" डॉ सपना बंसल

दिल्ली: ऐसा ही कुछ हिंदुस्तान के पहले दृष्टिहीन डॉक्टर अनिल कुमार ने कर दिखाया यह कोई आम चिकित्सक नहीं है, यह भारत के  सर्वप्रथम दृष्टिहीन डॉक्टर है।


एक्यूपंचर उपचार की एक पुरानी चीनी विधि है जिसके अंतर्गत रोगी के शरीर में सुई लगा कर उसका उपचार किया जाता है।*एक्यूपंक्चर दर्द से राहत दिलाने या चिकित्सा प्रयोजनों के लिए शरीर के विभिन्न बिंदुओं में सुई से रोगी का उपचार किया जाता है भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता शाखा द्वारा आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी के सभागार २  में  एक पहल जिंदगी कि ओर कार्यक्रम में  भारत के प्रथम दिव्यांग (अंध)


एक्युपंचर डॉक्टर अनिल कुमार जी की पुस्तक *Accupunture diagnosis and treatment* का विमोचन  वा डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ मुख्य अतिथि स्तुति कक्कड़ आईएएस एवं केवीएस रावकेवीएस राव मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट विशिष्ट अतिथि, सत्य प्रकाश, दीपक जी उमेश आहूजा, ब्लाइंड स्कूल के सेक्रेटरी केसी पांडे, ईरान एंबेसी से फतेह नील अमीरी एवं डॉक्टर सपना बंसल ने दीप प्रज्वलन करके किया तत्पश्चात डॉक्टर सपना बंसल ने डॉक्टर अनिल  का परिचय देते हुए कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति को दिव्यांग लोगों की सहायता करनी चाहिए तभी समाज आगे बढ़ पाएगा डॉ अनिल पर आधारित फिल्म ने दर्शकों की आंखों को नम कर दिया डॉ सपना बंसल ने कहा कि जब दृष्टिहीन होने के बावजूद भी डॉक्टर अनिल अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं तो आज के युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए मंच का संचालन एवं स्वागत गान डॉक्टर पूनम सिंह सचिव भारत विकास परिषद् वैशाली निवेदिता शाखा द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया!


महिला संयोजिका रामा गुप्ता शैल अग्रवाल शालू अग्रवाल विनय लिंगा जैन नीरज गर्ग संजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया


 डॉक्टर अनिल कुमार जन्मजात दृष्टि ही नहीं थे, 5 साल की आयु में मेनिनजाइटिस के कारण इनके आंखों की रोशनी चली गई । लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है और इन्हें भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम जी से वर्ष 2003 में प्रेसिडेंट अवॉर्ड भी मिला था।


इस कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार पर बनी एक शॉर्ट फिल्म जिसका निर्देशन सत्य प्रकाश जी ने किया है उसका भी प्रक्षेपन हुआ था। इस कार्यक्रम मैं देश-विदेश के जाने-माने समाज सेवक और पत्रकार मौजूद थे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थिति कक्कर कैलाश चंद्र पांडे केवीएस राव दीपक परवर्तीयार और सतीश कपूर, उमेश आहूजा, सत्य प्रकाश राय, जगदीश चौधरी मौजूद थे सभी अतिथि गणों ने डॉक्टर अनिल के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी


डॉक्टर सपना बंसल के उद्बोधन से सभागार में मौजूद सभी अतिथि भावविभोर हो गए


डॉक्टर अनिल के उद्बोधन ने सभी युवाओं को प्रेरणा के साथ-साथ मार्गदर्शन भी दिया उनके ऊपर आधारित फिल्म को देखने के बाद में उनके संघर्षों को जानने एवं समझने के बाद में हर व्यक्ति की आंख में आंसू था


 


 डॉक्टर सपना बंसल ने कहा कि डॉक्टर अनिल कुमार हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है हम यह आशा करते हैं कि भारत परिषद से प्रेरित होकर और भी संगठन आगे आए और डॉक्टर अनिल कुमार जैसे लोगों का सम्मान और प्रोत्साहन करें ताकि उनकी ख्याति और संघर्ष की कहानी दूर तक फैले। इस मौके पर आशीष वैस्ट, पूजा चौधरी, सनी, पार्थ मिश्रा, अदिति, कौस्तव, डॉ  सरोज एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का समापन जन गण मन के साथ में संपन्न हुआ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ