Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जुमे की नमाज के मद्देनजर एहतियातन एडीएम सिटी और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने रूट मार्च किया


गोरखपुर। कल जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए एहतियातन कोतवाली सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया।एडीएम सिटी  आर०के० श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी०सिंह के नेतृत्व में आइटीबीपी के जवानों और भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली सर्किल के तीनों थाना क्षेत्र में रूट मार्च किया गया।जो तिवारीपुर से निकल कर पिरापुर इलाहीबाग, निजामपुर, घासी कटरा, बक्सीपुर नखास रेती घंटाघर होते हुए पांडे हाता जाकर रूट मार्च संपन्न हुआ इस मौके पर एडीएम सिटी आर०के० श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी०,ट्रेनी आईपीएस विकास, कोतवाली सर्किल के तीनों थाना  प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल व आइटीबीपी के भारी संख्या में जवान मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ