जेबीएमआर क्लासिक बॉडीबिल्डिंग फिटनेस चेम्पियनशिप में पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा अगले वर्ष से लोनी महोत्सव में भी शामिल होगा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता,लोनी के युवाओं को मिलेगा बेहतर अवसर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोनी के कारवां बैंक्वेट में आईआईबीबीएफ के तत्वाधान में जेबीएमआर क्लासिक बॉडीबिल्डिंग फिटनेस चेम्पियनशिप का आयोजन खड़खड़ी निवासी और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया जगपाल गुर्जर ने किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए दिल्ली सहित पूरे एनसीआर से सभी भार वर्ग के जूनियर एवं सीनियर बॉडीबिल्डर पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में पहुंचकर युवा बॉडीबिल्डरों का हौसला बढ़ाया और विजेताओं को ट्रॉफी एवं इनाम प्रदान किये।
*लोनी में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र में आये बदलाव का संकेत है-नंदकिशोर गुर्जर*
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि *आज के भागमभाग से भरी जीवनशैली के बीच लोग अपने शरीर के प्रति कम ही ध्यान दे पाते हैं। ऐसे में बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिता को देखकर लोगों में अपने बेहतर सेहत को लेकर प्रेरणा मिलती है। यह अपने आप में बड़ी अच्छी बात है कि लोनी में इस तरह के कार्यक्रम का बड़े लेवल पर आयोजन किया जा रहा है यह लोनी क्षेत्र में आये बदलाव के संकेत है।। हमने लोनी महोत्सव का पिछले दिनों आयोजन किया है अगले वर्ष से बॉडी बिल्डिंग को भी महोत्सव में शामिल किया जाए इस दिशा में कार्य किया जाएगा जिससे युवाओं में सेहत के प्रति जागरूकता आए और साथ ही बॉडी बिल्डिंग के माध्यम से वे अपना भविष्य भी सुंदर बना सकें।*
आयोजक एवं मिस्टर इंडिया जगपाल गुर्जर ने विधायक को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया। वहीं निर्णायक मंडल में ज्ञान चौधरी, सुरेंद्र शर्मा सहित कई क्षेत्रों से बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र के नामचीन हस्तियां रही जिन्होंने विभिन्न भार वर्ग में विजेताओं को ट्रॉफी एवं इनाम भेंट किये। इस अवसर पर भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी जनता उपस्थित रही जिसमें युवाओं की संख्या अधिक रही।
0 टिप्पणियाँ