Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है -कमलावती देवी

चौरी चौरा/गोरखपुर:-ग्राम पंचायत बघाड़ के झारखंडी शिव मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत बघाड़ के छोटे लाल विश्वकर्मा व श्रीमती कमलावती देवी के जेष्ठ सुपुत्र रामसूरत विश्वकर्मा के सौजन्य से कम्बल वितरण किया गया


जिसमे सर्वप्रथम ग्राम  बघाड़ शिवमंदिर के पुजारी संत श्री त्यागी जी को कम्बल देकर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात गरीब असहाय परिवारों के लोगो को कम्बल वितरित किया गया  ।
इस अवसर पर श्रीमति कमलावती देवी ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है,इस तरह के कार्यों को करके से मन को शान्ति मिलती है। इस अवसर पर चेतई प्रसाद पटवा , राम मूरत विश्वकर्मा , अर्जुन कुमार , मोहन , राजू , जगदीश पटवा  रमेश प्रसाद व अन्य गांवनिवासी उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ