गाजियाबाद नगर पालिका मोदीनगर के सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील मोदीनगर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में नगर पालिका परिषद सभागार मोदीनगर गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर की अध्यक्षता कोमल पवार नायब तहसीलदार तहसील मोदीनगर गाजियाबाद ने की संचालन शहजाद अली ने किया। शिविर का शुभारंभ डॉक्टर मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर ने किया शिविर में उपस्थित, महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया। मुकेश गिरी राजस्व निरीक्षक तहसील मोदीनगर गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। बी गिरी भूतपूर्व वरिष्ठ प्रबंधक सिंडिकेट बैंक वरिष्ठ परामर्शदाता ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केंद्र वितीय साक्षरता की जानकारी दी। सेवायोजन विभाग से गुलज़ार जी ने सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर का संचालन कर रहे शहजाद अली के द्वारा टैली ला योजना ,उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में श्रम विभाग से उपस्थित गाजियाबाद के द्वारा प्लास्टिक बंद करने की शपथ दिलाते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में जिला प्रोबेशन विभाग से उपस्थित श्रीमती शोभा चौधरी के द्वारा कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारी उपलब्ध कराई डॉ मंजू श्रीवास विधायक मोदीनगर एवं अभिषेक कुमार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अन्य पदाधिकारी के द्वारा टैली लॉ योजना का विमोचन किया गया। शिविर का समापन अशोक माहेश्वरी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर के द्वारा धन्यवाद देकर किया गया। शिविर में उपस्थित कमाल सैफी परामर्शदाता, संजय राजस्व निरीक्षक, समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
0 टिप्पणियाँ