जिला पंचायत मार्केट एसोसिएशन की तरफ से नव वर्ष के उपलक्ष में जिला पंचायत मार्केट मैं फारुख चौधरी के कार्यालय के बाहर एक भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमें सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को मिलकर नववर्ष की बधाई दी लगभग 1:00 बजे भंडारे शुरू हुआ जो करीब 4:00 बजे तक चलता रहा जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया सभी व्यापारियों ने नव वर्ष के उपलक्ष में प्रण लिया कि सब व्यापारी एक दूसरे का सुख और दुख में साथ रहेंगे और मार्किट की एकता और अखंडता के लिए सबने मिलकर प्रार्थना की साथ में देश में अमन और चैन के लिए भी दुआएं मांगी मार्केट के संरक्षक श्री शहजाद चौधरी ने कहा कि जब से मार्केट में एसोसिएशन बनी है अब से मार्केट लगातार प्रगति की ओर है मार्केट में साफ-सफाई की बहुत बड़ी समस्या की साफ सफाई होने लगी रात में सिक्योरिटी की बहुत बड़ी समस्या थी रात में गार्ड की व्यवस्था कर दी गई है जिससे व्यापारियों में सुरक्षा का अनुभव होता है और अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष हम इस तरह के प्रोग्राम मार्केट में करते रहेंगे जिससे हम सब व्यापारियों का आपस में मेल मिलाप और प्यार मोहब्बत बना रहे इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से शहजाद चौधरी , त्रिवेंद्र गुप्ता, प्रवीण सिंघल , ललित गोयल, संजय गोयल ,नितिन गोयल, कमल जिंदल, सचिन सक्सेना , भारत गोयल ,राधेलाल , संजीव कठेरिया ,जय भगवान गोयल, हसरत अली ,मोहित गोयल, अशोक त्यागी, विजेंद्र शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ