Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पार्क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया

वैशाली : क्षेत्रीय पार्षद एवं सदस्य कार्यकारिणी नगर निगम वार्ड 72 द्वारा आज सेक्टर 1 285 के सामने वाले पार्क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर समाजसेवी रामबाबू शर्मा  द्वारा नारियल फोड़ कर


इस कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर एक दूसरे को  मिठाई भी खिलाई गई इस पार्क में मिट्टी भराई रेलिंग फुटपाथ का काम होना है 2 महीने में यह कार्य पूर्ण होगा लगभग 8 लाख की लागत से यह कार्य पूर्ण होना है इस अवसर पर सुभाष शर्मा अवधेश कटिहार राजेंद्र गौड़ केएल शर्मा डॉ रमन हरदेव शिव शंकर उपाध्याय एस एल  मिश्रा किशनपाल पवन गुप्ता भूपेंदर बिजी सिंह योगी आगीचे पुष्पा गौतम डॉक्टर शशि बाला मिश्रा नागेंद्र चौधरी भटौलिया सुभाष राय आशुतोष वीरेंद्र सिंह कमल शर्मा राजेंद्र गुप्ता श्याम सुंदर सिंह शुभम सिंह सहित क्षेत्र के अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ