Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिंकी चौधरी का पुतला दहन गिरफ्तारी की मांग की : अकबर चौधरी

 साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र शालिमार गार्डन बुध बाजार  मैन चौराया वजीराबाद रोड पर उत्तर प्रदेश पूर्व सचिव युवा कांग्रेस अकबर चौधरी एवं छात्र नेता NSUI रिजवान अली तवरं के नेतृत्व RSS, ABVP एवं HRD दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी का पुतला दहन किया गया


जिसमें अकबर चौधरी ने कहा कि पिछली रात रविवार को JNU में हुई जानलेवा हिंसा के लिए बीजेपी के गुंडे हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर की और कहा कि JNU में हुए आतंकी हमले में मेरे कार्यकर्ताओं का हाथ है और मैं इसी तरीके से हर यूनिवर्सिटीओं में दंगा कराता रहूंगा जिसको लेकर अकबर चौधरी ने कहा कि अभी तक पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम नहीं किया गया इसको देख कर लगता है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह के इशारों पर यह सब कुछ हुआ है एव आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और RSS ,ABP, हिंदू रक्षा दल ,युवा वाहनी दल जो कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं ऐसे संगठन पर तुरंत कार्रवाई कर बंद कर देना चाहिए और अकबर चौधरी में बताया कि हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर पहले भी जातिवादी दंगे कराने के मुकदमे चल रहे हैं वह एक अपराधी किसन का व्यक्ति है उसको तुरंत जेल भेजना चाहिए नहीं तो हम इसी तरीके से आए दिन रोड पर उतरकर अपना प्रदर्शन करते रहेंगे वहीं छात्र नेता रिजवान अली तवरं ने कहा कि कल अहमदाबाद की सड़कों पर  RSS ,ABP ,BJP, के गुंडों ने सरेआम रोड पर NSUI के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जिसको देखकर लगता है कि यूपी सरकार भी इस में मिली हुई है अगर छात्रों पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से अपना प्रदर्शन करती रहेगी और कहा की जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाए /जिसमें मौजूद पूर्व उत्तर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अकबर चौधरी, NISU छात्र नेता रिजवान अली तवरं, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष मुन्तयाज सेैफी , मुस्लिम चौधरी, जावेद चौधरी ,राशिद चौधरी, अनिस राजपूत ,राहुल कुमार ,यामीन अली ,सानू सैफी, पुरुषोत्तम, रवि ,भोला, रमेश, आलिम भाई ,दानिस अली सैकड़ों युवा मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ