नोएडा, प्राधिकरण की सीओ मैडम के संभावित दौरे के मद्देनजर पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 110 नोएडा मार्केट के पथ विक्रेताओं को जबरन रोजगार करने से रोक दिया और उनका सामान भी तोड़ फोड़ दिया
जिसके विरोध में पथ विक्रेताओं ने सेक्टर 110 नोएडा मार्केट पर बैठक का आयोजन किया और बैठक में तय किया गया कि वे मैडम के दौरे के समय इकट्ठा होकर अपनी पीड़ा उनके समक्ष रखेंगे साथ ही बैठक में सभी दुकानदारों ने पथ विक्रेता यूनियन गौतम बुध नगर सम्बध्द सीटू की सदस्यता लेकर अपनी कमेटी का चुनाव किया जिसमें प्रधान- रागनी देवी, उपप्रधान- मोहम्मद आजाद, सचिव- अहमद, सह सचिव- धर्मेंद्र, कोषाध्यक्ष- विनोद शाह को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के दौरे की वजह से गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को रोजी-रोटी बंद करना गलत है जो सहमति और पथ विक्रेता अधिनियम का भी खुला उल्लंघन है उन्होंने कहा कि आज भी सेक्टर 80, 125, 126, 135 आदि कई सेक्टरों में पथ विक्रेताओं को हटाया उजाड़ा गया उनका समान तोड़ फोड़ दिया इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पथ विक्रेता यूनियन के नेता राम स्वारथ ने कहा कि प्राधिकरण व पुलिस पथ विक्रेताओं को उत्पीड़न करने से बाज आए नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0 टिप्पणियाँ