गोरखपुर ब्यूरों । कैम्पियरगंज के मोहनाग गांव में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त छापेमारी में गांव के रहने वाले सुरेंद्र निषाद के घर से 6 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद कर कब्जे में ले लिया और सुरेंद्र निषाद,संजय ,रामनाथ के विरुद्ध धारा 379,411 व वन अधिनियम धारा 26 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।बरामद किए गए सागौन के बोटे भौरावारी जंगल से चोरी से काटे गए थे।मुखबीर की सूचना पर वनकर्मी मनीष तिवारी, कौशलेंद्र धर द्विवेदी,चंद्रिका समेत थाने के एसआई अनूप मिश्र,अखिलेश तिवारी कांस्टेवल मिथिलेश ने सुरेंद्र निषाद के घर छापेमारी किया ।छापेमारी की भनक पाते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिह ने कहा कि अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ