Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोड़ों पर नहीं दिखेगी गाय लोगों को गायों का करना चाहिये सम्मान। कामधेनू आयोग के चैयरमेन बल्लम भाई कथीरिया

नोएडा के झट्टा गाँव में श्री कूषण सुदामा गौ शाला वेद नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ गौरक्षा हिन्दू दल के साथ पहुँचे राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के चैयरमेन बल्लम भाई कथीरिया।


गायों को गूड खिलाकर गौ शाला का किया निरीक्षण गौ शाला को देखकर महंत मंगल दास को दी बधाई बल्लम भाई कथीरिया ने बताया की रोड़ों पर नहीं दिखाई देगी गाय गौ शालाओं को किया जायेगा सामर्थ्यवान।*


*देशी नस्ल की गाय है धरती की धरोहर देशी गाय का सभी लोगों को करना चाहिये सम्मान देशी गाय से जी सकते  है निरोगी ओर स्वच्छ जीवन गाय के प्रति देश में लोगों को जागरुक करने का वेद नागर ने बहूत काम किया है *
*गौ रक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष। वेद नागर ने बताया इस गौ शाला में हज़ारों गाय है सरकार से नहीं लेती गौ शाला कोई सहायता। लोगों को गायों व गौ शाला से सीधा जोड़ा जायेगा। गौ शालाओ में गायों की हो रही साधनों की कमी को प्राधिकरण द्वारा पुरा करवाया जायेगा सभी गायों का लेखा होना चाहिये ज़िला प्रशासन के साथ पास। उसके बाद कामधेनू आयोग के चैयरमेन वेद नागर के घर पहुँचे वहाँ से दिल्ली निकल गये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ