लखनऊ : मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व उप-मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा से मुलाकात की जिसमें सदर विधायक विजयपाल आढती ने हापुड विधानसभा के गावों की समस्या को बताया
जिसमे नई पावर लूम फ्लैट रेट बुनकर योजना को बद कर पूरानी योजना को चालू करने को कहा व हुमायू पुर के राजकीय इंटर कालिज का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिसमे लगभग 15 गावों के विधार्थीयो को दिक्कत है व ग्राम नूरपुर मे राजकीय बालिका इंटर कालिज के भवन निर्माण हेतु धनावटन स्वीकृति के समबध में वार्ता की जिसमे मानिनयो ने जल्द ही समस्याओं का समाधानों करने का आश्वासन *सदर विधायक विजयपाल आढती को दिया
माननीय मंत्री श्री ब्रिजेश पाठक जी व प्रमुख सचिव से सदर विधायक विजयपाल आढती ने मुलाक़ात की जिसमे सदर विधायक ने बार एसोशियेशन हापुड की समबन्धित समस्या से अवगत कराया जैसे जिला न्यायालय के भवन निर्माण ज़िले के न्यायालय विस्तार न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की बैठक की व्यवस्था व आदि समसयाओ से अवगत कराया मा0 मंत्री जी ने जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करनें का आश्वासन सदर विधायक विजयपाल आढती को दिया
0 टिप्पणियाँ