तहसील लोनी में आयोजित 'सम्पूर्ण समाधान दिवस' में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया समस्याओं का निस्तारण, कहा सरकारी स्कूलों में भी शुरू कराई जाए पैरेंट टीचर्स मीटिंग, शिक्षा के गुणवत्ता में आएगा सुधार
मंगलवार को लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एडीएम गाजियाबाद, एसडीएम लोनी खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ राजकुमार पांडेय, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता आदि अन्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जन समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान विधायक ने तात्कालिक हल वाले समस्याओं को सम्बंधित विभाग को निर्देशित कर निस्तारित करवाया। वहीं विधायक ने अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विधायक ने शिक्षा विभाग पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता एवं सभी स्कूलों में मूलभूत ढांचे में किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने पर उसे दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हो इसके लिए निजी स्कूलों के तर्ज पर हर महीने पैरेंट टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जाए। साथ ही विधायक ने अवैध खनन, भूमाफियों से संबंधित विषयों पर कठोरता से कार्य करने को कहा।
0 टिप्पणियाँ