भाजपा के महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नव वर्ष शुभकामनाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया l शुभकामना संदेश देने के लिए गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के संबोधन से पूर्व महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी का बुके देकर अभिनंदन करते हुए
शुभकामनाएं प्रेषित की l सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने बधाई संदेश में कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाला वर्ष उनकी लोकसभा के प्रत्येक नागरिक के लिए न केवल उन्नति शील हो बल्कि हम सभी साथ मिलकर अपने लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें l महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी द्वारा दिए गए प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं l इस नए वर्ष में फिर से एक बार पार्टी जो भी आयाम हमको देगी हम पूरे मनोयोग और ऊर्जा के साथ उसे पूरा करके प्रदेश और देश की सरकार के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे l
इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं दी l इस दौरान वरिष्ठ भाजपाइयों में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल बलदेव राज शर्मा जगदीश साधना पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, राज्य मंत्री अतुल गर्ग पूर्व में आशु वर्मा चंद्र मोहन शर्मा अमर दत्त शर्मा सच्चिदानंद शर्माबृजपाल तेवतिया,एमएलसी स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल कृष्ण वीर चौधरी हातिम सिंह नागर कामेश्वर त्यागी नीरज गोयल मोहन सिंह रावत हिमांशु लव पप्पू नागर राजीव अग्रवाल राजेश त्यागी सुखदेव त्यागी अजय त्यागी प्रदीप चौधरी संजय देधा, कुलदीप त्यागी संदीप त्यागी, अश्वनी शर्मा संजय कुशवाहा तरुण शर्मा संदीप वर्मा साक्षी नारंग मीना भंडारी भक्ति सिंह ममता गुप्ता कुसुम सिंह सोनिका गौर पप्पू पहलवान ललित कश्यप मुकेश गिरी विनीत शर्मा दयानंद बंसल विनोद त्यागी रेनू चंदेला आदि उपस्थित रहे.
0 टिप्पणियाँ