गाजियाबाद संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक रामानुज दयाल मार्केट रमते राम रोड पर गौरव गर्ग की अध्यक्षता और प्रवीण बत्रा के संचालन में संपन्न हुई बैठक में आगामी बजट में जीएसटी के
सरलीकरण और व्यापारी को राहत देने की मांग की गई कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके जिगरी दोस्त इमरान खान से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक पर हो रहे जुल्म से सिखों को बचाने की अपील की गई और ननकाना साहब गुरुद्वारे हमले ओर पाकिस्तान के स्थानीय पत्रकार हरमीत सिंह के छोटे भाई परविंदर सिंह की हत्या को पत्रकार जगत पर हमला बताया गया और इस हमले की की कठोर निंदा की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित राकेश शर्मा गौरव गर्ग प्रवीण बत्रा प्रमोद गुप्ता तरुणिमा श्रीवास्तव प्रदीप शर्मा मनोज कुमार पांडे दीपक कटारिया सोनू पंडित राजीव शर्मा निखिल भंडारी लवी गर्ग आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ