Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर झंडापुर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभा

गाजियाबाद, बुधवार 1 जनवरी 2020 को डॉ अंबेडकर पार्क झंडापुर में कॉमरेड सफदर हाशमी के शहादत दिवस के अवसर पर सीटू एवं जन नाट्य मंच दिल्ली की ओर से साझा कार्यक्रम आयोजित किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे, पूर्व सांसद और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी ने आम सभा के मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखी।


सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और मशहूर शायर जावेद अख्तर सीपीएम की राष्ट्रीय नेता वृंदा कारत व अन्य गणमान्य हस्तियों ने सभा को संबोधित किया और अपने संबोधन में लोगो की हौसला अफजाई किया वक्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भाईचारा पर अपने विचार रखे उपस्थित जन समूह में महिलाएं बच्चे सभी आयु वर्ग के लोग शामिल रहे गाजियाबाद सीटू और जन नाट्य मंच दिल्ली प्रत्येक वर्ष 1989 से इस आयोजन को करती आ रही है जन नाट्य मंच के स्थापना से लेकर अभी तक जन नाट्य मंच को संभालने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजदूरों के बीच रहने और समाजवादी व्यवस्था में अटूट विश्वास रखने वाली कामरेड माला हाशमी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे समय तक अपना बहुमूल्य समय दिया।


सभा को गाजियाबाद सीटू जिला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, महासचिव जेपी शुक्ला, साहिबाबाद कमेटी के सचिव जीएस तिवारी सीपीआईएम नेता बृजेश सिंह आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, रामसागर, मदन प्रसाद, पूनम देवी, भरत डेंजर, लता सिंह विनोद कुमार, राम स्वारथ आदि के नेतृत्व में नोएडा से मजदूरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ