Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सराईपाली खदान में बिना सुरक्षा उपकरण के जोखिमपूर्ण कार्य करते दिखे श्रमिक तो दूसरी ओर मनाया गया खान सुरक्षा पखवाड़ा

कोरबा पाली  बीते शनिवार 11 जनवरी को खान सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शून्य खदान दुर्घटना की कवायद को लेकर रायगढ़ से निरीक्षण के लिए पहुँचे अधिकारियों के टीम ने सराईपाली खदान का जायजा लेते हुए खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्ठी जाहिर कर खदान के अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश तो दिए गए।


लेकिन इसके विपरीत बीते दिनों पहले उक्त खदान में कार्यरत श्रमिकों के प्रति यहाँ के अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला।जहाँ कार्यरत श्रमिकों को बिना सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए काफी जोखिम भरे कार्य कराते हुए पाए गए।और खदान के भीतर कार्यरत ठेका श्रमिक लगभग 40 फीट खंभे पर चढ़कर केबल का कार्य करते देखे गए।जिनके पास इस जोखिम भरे कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण देखने को नही मिला।ऐसे में यदि किसी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाती तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन रहता...?महज खान सुरक्षा पखवाड़ा की औपचारिता निभा कर अपने कर्तव्यों की ईश्रीति कर लेने भर से सुरक्षा के प्रति जवाबदार नही कहा जा सकता।बल्कि कार्यरत मजदूरों एवं कामगारों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के साथ सुरक्षा की जवाबदारी भी तय करने की आवश्यकता है तभी शून्य खदान दुर्घटना की कवायद को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।वरना इस प्रकार की अनदेखी एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये से कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से कतई इंकार नही किया जा सकता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ