शीत लहर के इस मौसम में सोशल अवेयरनेस सोसायटी द्वारा गरीबों में कंबल वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसने की शहर की कई गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सप्तम ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन जी राजेश जी और सुनीता जी मेयर आशा शर्मा जी क्षेत्रीय मंत्री कामेश्वर त्यागी
जीविधायक श्री सुनील जी पूर्व मेयर आशु वर्मा जी महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा जी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी शर्मा जी और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पीयूष गर्ग जी जय कुमार गुप्ता जी राजीव मोहन जी आनंद पांडे जी वीरेंद्र सारस्वत जी वेद प्रकाश गर्ग जी पप्पू नागर जी पप्पू पहलवान जी मनवीर नागर जी पंडित नवीन झा जी ओम दत्तकौशिक जी विजय लंबा जी अरुण गुप्ता जी ओम प्रकाश गोला जगजीत कुमार सिंह चौहान तिलकराज ओमपाल सत्येंद्र कुमार राजीव कुमार डीके त्यागी जी किशोर कुमार सांवली अनुज राघव शिवम शुक्ला चेतन ठाकुर राकेश शास्त्री जी प्रवीण चौधरी इसके अलावा और काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे और 1000 से अधिक कंबल वितरण का प्रोग्राम हुआ कार्यक्रम के आयोजक श्री विनीत शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया सोशल सोसायटी हर साल की भांति इस साल भी ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण का प्रोग्राम करती है
0 टिप्पणियाँ