Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रम योगी पेंशन मानधन योजना ,   के विषय के अंदर आम जनता को रूबरू कराया गया

नए साल के शुभ अवसर पर प्रधान मंत्री श्रम योगी पेंशन मानधन योजना ,   के विषय के अंदर आम जनता को रूबरू कराया गया तथा योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें बताया गया


 जनपद हापुड़ के अंदर आज प्रधानमंत्री श्रम  योगी मानधन पेंशन योजना के विषय के अंदर सहायक श्रम आयुक्त हापुड़ की निगरानी के अंदर आम जनता को नए साल के शुभ अवसर पर योजना का लुफ्त उठाने के लिए बताया गया जिसके अंदर काम करो के लिए पेंशन योजना, योजना के लिए उम्र 18 से 60 से कम होनी चाहिए, पंजीकरण के समय गत 12 से 90 दिन के अंदर होना चाहिए, पंजीकरण का शुल्क सिर्फ ₹20 लगेगा, पंजीकरण के समय आधार कार्ड, राशन कार्ड, आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो अनिवार्य है जिसको आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से कहीं भी आप अपने कार्य को करा सकते हैं, पात्र जैसे रिक्शा चालक, फेरीवाले, लेबर वाले ,घरेलू कारीगर, दर्जी अन्य कारीगर इस योजना का लुफ्त उठा सकते हैं, इस योजना का ऐप कार्य केंद्र फायदा उठा सकते हैं केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा यह योजना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी सहायिका का शर्मा आयुक्त हापुड़ और योगेंद्र सिंह की निगरानी के अंदर बताया गया कि योजना उन व्यक्तियों के लिए है जिनको यह योजना काफी अच्छी तरह से कुछ करने के लिए हौसला बढ़ाने के लिए सरकार ने इसको लागू किया है


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ