Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर 16 फरवरी 2020 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा :सत्यवीर चौधरी

  गाजियाबाद सोमवार 6,जनवरी 2020 को आर्य केंद्रीय सभा महानगर गाजियाबाद की अंतरंग  सभा की बैठक आर्य समाज राजनगर में प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर  रविवार 16 फरवरी 2020 को भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाए जोकि  शंभू दयाल वैदिक सन्यास आश्रम दयानन्द नगर से प्रारंभ होकर जीटी रोड चौधरी मोड़ रोड ,


बजरिया, घंटाघर, चौपला बाजार, डासना गेट, अंबेडकर रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में एक जनसभा के रूप में परिवर्तित होगी.


  सभा में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए शोभायात्रा को  विशाल भव्य  बनाने पर जोर दिया सभा में विशेष रूप से संरक्षक श्री श्रद्धानंद शर्मा,मंत्री श्री नरेंद्र कुमार पांचाल, राजेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद चौधरी, केके यादव,  महा सिंह, सुरेश गर्ग, विनोद गुप्ता, सुरेश आर्य ,वीरेंद्र धामा, जय कुमार त्यागी, इत्यादि सहित लगभग बीस आर्य  समाजों के 45 प्रतिनिधियों ने भाग लिया l


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ