Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वायरल वीडियो पर हुए थे सस्‍पेंड, अब बेनामी संपत्ति की जांच में फंसते दिख रहे IPS वैभव कृष्‍ण

गोतमबुद्ध नगर (नोएडा) के एसएसपी रहे IPS वैभव कृष्‍ण की गोपनीय जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को ही वैभव को सस्‍पेंड किया गया था. कुशीनगर और देवरिया में IPS अधिकारी के रिश्‍तेदारों के नाम से संपत्ति होने का शक है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस के कई अधिकारियों की बेनामी संपत्तियों की जांच हो रही है. यह बात सामने आ रही है कि कई अधिकारियों के संपत्ति खरीदने के दस्‍तावेज मिले हैं जो उनके रिश्‍तेदारों के नाम पर हैं.


वैभव 2010 यूपी कैडर के आईपीएस हैं. इस निलंबन के साथ ही 10 साल की आईपीएस की नौकरी में यूपी में दो बार निलंबन होने वाले वैभव कृष्ण पहले SSP बन गए हैं।


वैभव ने एक जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस करके कुछ आईपीएस अफसरों पर आरोप लगाए थे. वैभव कृष्ण अपने जिस आपत्तिजनक वीडियो को संपादित बता रहे थे, उसकी जांच सरकार ने गुजरात की प्रयोगशाला से कराई. जांच में वीडियो सही निकला. वैभव के निलंबन की यही प्रमुख वजह मानी जा रही है।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ