ग़ाज़ियाबाद । 13 फरवरी 2020 । नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन मुरादनगर ब्लॉक के विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद के मुरादनगर एवं भोजपुर ब्लॉक के युवा एवं महिला मंडल के 80 से अधिक युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका मुरादनगर के चेयरमैन- श्री विकास तेवतिया, प्रभारी विकास खंड अधिकारी- विवेक शर्मा जी, ए डी ओ मुरादनगर- अशोक कुमार
जिला प्रति निधि भाजपा- गीता चौधरी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक श्री शिवदेव शर्मा एवं लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा ने किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओ की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। और जल सरक्षण जैसे अनेको विषयो पर चरचा की। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग आधुनिक युग है एवं आज के समय मे हमे खाने की भी वस्तुएं महंगी एवं गुणवत्ता से भरपूर नही मिल पाती है अतः हमें चाहिए कि हमे अपने घरों पर ही कुछ फल एवं सब्जियों की खेती करे । अध्यक्षीय भाषण देते हुए श्री शिवदेव शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र पर प्रकाश डाला एवं युवक युवतियों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा होने वाले कार्यक्रमो के बारे में बताया । कार्यक्रम में युवक युवतियों को सी ए ए एवं एन आर सी के बारे में भी जागरूक किया एवं स्वच्छता अभियान , जल शक्ति अभियान ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं फिट इंडिया अभियान के लिए भी जागरूक किया । लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि केंद्र के द्वारा आगामी 15 से 23 फ़रवरी के बीच भी डोर टू डोर स्वच्छता जागरूकता , स्वच्छता रैली एवं संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास, पवन त्यागी , अजय कश्यप, दया, महिला मंडल अध्यक्ष कोपल, सुप्रिया , युवा मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह गोला आदि का सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ