Hot Posts

6/recent/ticker-posts

19 वर्षीय लड़की से अज्ञात बदमाशों में मोबाइल छीन ई-रिक्शा से धक्का दे किया घायल किया

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ भाजपा सरकार का नारा मिथ्या 19 वर्षीय लड़की से अज्ञात बदमाशों में मोबाइल छीन ई-रिक्शा से धक्का दे किया घायल किया


साहिबाबाद उत्तर प्रदेश पुलिस महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर इतनी शक्ति बरत रही है लेकिन बदमाशों के हौसले बुलंद है आज लगभग 7:00 बजे कौशांबी से अपनी बड़ी बहन खुशी के साथ निक्की डॉटर ऑफ रविंदर तथा खुशी अपनी बहिन कुमकुम के साथ कौशांबी से खरीदारी करके घर जा रही थी गैलेक्सी के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ई रिक्शा में सवार खुशी कुमकुम निक्की का मोबाइल छीन कर उसको रिक्शे से धक्का देकर भाग निकले इस घटना में निक्की बुरी तरह घायल हो गई और प्रत्यक्षदर्शियों ने बदमाशों को पकड़ने की हिमाकत नहीं करी वही खुशी 112 नंबर पर फोन कर कर पुलिस को  सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने के बजाय वहां से थाना जाने के लिए कहने लगी निक्की की हालत को देखकर पुलिस वालों को भी रहम नहीं आया कि इसको किसी नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती नहीं करा और थान जाकर अपनी रिपोर्ट लिहकवाने को कहा यह कहकर वहां से पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी चली गई खुशी ने मीडिया को बताया कि निक्की से 12 दिन पूर्व भी इन लड़कों ने एक मोबाइल छीना था इसकी शिकायत थाना लिंक रोड में की गई थी लेकिन पुलिस ने उन बदमाशों को आज तक नहीं पकड़ा और इस मामले को उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया लेकिन मौका पाते ही बदमाशों ने निक्की का दूसरा मोबाइल छीन कर उसको आज ई रिक्शा से धक्का दे दिया इस सही है मालूम पड़ता है पुलिस शिकायत के बावजूद भी बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही इसका मौका पाकर बदमाशों ने दोबारा निक्की पर हमला कर दिया उसको दिल्ली जी टीवी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जब इस संबंध में थाना प्रभारी से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा लिख कार्रवाई की जाएगी 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ