गाजियाबाद। आवास विकास एवं परिषद वसुंधरा कार्यालय में पिछले करीब 22 वर्षों से एक अवर अभियंता तैनात है जो पिछले दिनों सहायक अभियंता पद पर प्रमोशन हुआ है खास बात यह है कि इन 22 वर्षों में वह कुछ दिनों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहा है नहीं तो सारा समय गाजियाबाद में ही तैनात रहा। सूत्र बताते हैं इन 22 वर्षों में वसुंधरा में जितने भी सेक्टर हैं उनमें सभी निर्माण का भी ठेका इसी अभियंता ने ले रखा है बताया जाता है जो भी निर्माण होगा उसकी सारी जिम्मेदारी इसकी होगी यही नहीं सरकारी कार्यों में भी बढ़ागोलमाल किया है इन 22 वर्ष में किसी भी आवास आयुक्त की हिम्मत नहीं हुई कि उनका तबादला गाजियाबाद से बाहर नही दिकर पाया पता नहीं क्या कारण है कि कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है बता दे सूर्य बताते हैं शर्मा नाम के इस सहायक अभियंता ने विकलांगता के नाम पर प्रमोशन पाया जबकि जो उंगली बताई जाती है विकलांग वह माना जाता है जिसका हाथ पैर कटा हुआ हो और उन्ही हाथों से कार्य करता है अब देखना है कि आवास आयुक्त इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
0 टिप्पणियाँ