गाजियाबाद : मेरठ हाई वे स्थित पूर्णज्ञानाञ्जलि इंटर कॉलेज बसंत पुर सैथली मे बारहवीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया
इस मोके पर कॉलेज की संस्थापक श्रीमती राकेश देवी कॉलेज प्रबंधक श्री योगेंद्र सिंह, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के प्रधानाचार्य, भगवान परशुराम मॉडल इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू देवी, पूर्णज्ञानाञ्जलि इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू देवी, प्रशासनक श्री लोकेश वर्मा, पूर्णज्ञानाञ्जलि इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी राठौर, श्री नरेंद्र त्यागी, श्री रोहित चौधरी श्री राहुल सिंह आदि ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मोके पर श्री योगेंद्र सिंह ने बच्चो को बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी के टिप्स दिए. प्रधानचर्या श्रीमती लक्ष्मी राठौर ने बच्चो को अपनी अपनी क्षमताओ को पहचानकर अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए प्रोत्शाहित किआ l
विदाई समारोह में जमकर थिरके छात्रमुरादनगर के पूर्णज्ञानंजलि इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारह के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अनेक प्रकार के रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की। कार्यक्रम के दौरान बारहवीं कक्षा के अनुशासन समिति के सदस्यों को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी विषय के विभागाध्यक्षों की ओर से बारहवीं के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी। मिस्टर फेयरवेल हर्ष खारी व मिस फेयरवेल खुशी अरोरा रहीं। स्कूल समूह की प्रबंध समिति की ओर से प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेन्द्र चौधरी ने बच्चों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि विदाई बहुत दुख भरा पल होता है। सभी को अतीत को भूला कर भविष्य की चिंता करनी चाहिए। जिससे बच्चों का भविष्य प्रभावशाली बने। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने केजी कक्षा के विस्मरणीय पलों को दोहराते हुए रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी विदाई समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू सरधाना उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का स्वागत उनके मस्तक पर तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया सरस्वती वंदना स्वागत गीत, भाव गीत, ,विदाई गीत, प्रहसन और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नाटक, सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अनपढ़ नेता ,पनघट पर नाचे मधुबाला,हमने सुना था एक है भारत,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे सभी ने कार्यक्रमों को जमकर सराहा। श्री शदाब सैफी एवं श्रीमती मधु दुबे ने छात्रोंकामनोबलबढ़ायाऔरजीवनमेंउन्नतिकेपथपरअग्रसरहोनेकीकामनाकी। श्री लोकेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। श्रीमती प्रियंका त्यागी ने छात्रगणों को सम्बोधित किया। उन्होंने सभी बच्चों के बोर्ड परीक्षा में सफलता की कामना की। इस दौरान समस्त छात्रगण व अध्यापकगण एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहाi
0 टिप्पणियाँ