गाजियाबाद :साहिबाबाद: प्लाट नं0 527 जी-2 शालीमार गार्डन के प्रांगण में प्राकृतिक चिकित्सालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जे0 एस0 जैन साहब ने मंत्रोच्चार कर चिकित्सालय का शुभारम्भ किया, संचालिका डा0 नीतू जैन ने बताया कि हमारे यहाँ साइटिका सरवाईकल, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, कब्ज, गैस, शुगर, पी सी ओ डी, वजन कम करना, कमर दर्द प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जाता है,
डा0 जैन ने यह भी कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों का इलाज हम नि:शुल्क करेंगें| वरिष्ट नागरिकों के लिए विशेष छूट है, तथा मरीज की घर पर देख-भाल की व्यवस्था है|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने उपस्थित सभी महानुभावों को शुभकामना देते हुए कहा कि डा0 नीतू जैन में समाज के प्रति सेवाभाव है, इसलिए उन्होंने समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के लिए क्लीनिक में नि;शुल्क इलाज की व्यवस्था किया है| इनके चिकित्सालय में पुरानी से पुरानी बीमारी का इलाज होता है| मेरा मानना है कि जिस देश की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी होती है वहां के नागरिक शिष्ट व स्वस्थ्य होते हैं|
सकारात्मक सोच के साथ देश, समाज को मजबूत बनाने में पूर्ण योगदान करते हैं, बीमार मानसिकता के लोग ही समाज में नफ़रत फैलाते है| समाज में भाईचारा, प्रेम व सहयोग, शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य से ही सम्भव है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल समाज सेविका बिंदु राय, स्वर्णलता जैन, अनुज जैन, सुमित जैन, प्रगति जैन, आइसका जैन, रितु जैन, संजू शर्मा महिला नेत्री, मोनिका जैन, पूनम पाण्डेय, पूनम तिवारी, सुभाष यादव आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ