ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम की कृष्ना विष्टा सोसायटी में चल रहा कुत्तों का मामला रविवार को और बढ़ गया। जिलाधिकारी के आर्डर को धता बताते हुए सोसायटी के लोगों ने सभी डॉग्स को सोसायटी से बाहर निकाल दिया।
सोसायटी के गेट पे तैनात गार्ड्स को बोला गया है कि किसी भी डॉग को अंदर ना आने दें। सोसायटी के लोग किसी भी फीडर को डॉग्स को खाना नहीं खिलाने दे रहे हैं।
डॉग्स की सेफ्टी के मुद्दे को लेकर रविवार को "लिव फ़ॉर एनिमल्स" संस्था की टीम इंदिरापुरम थाने पहुँची। एनिमल एक्टिविस्ट प्रगति खन्ना ने बताया कि पिछले काफी दिनों से कृष्ना विष्टा सोसायटी के लोग डॉग्स को परेशान कर रहे हैं। उन लोगों ने डॉग्स के काटने की झूठी बात फैला कर सभी डॉग्स को सोसायटी से बाहर निकाल दिया है। जबकि दो दिन पूर्व ही डी एम ने सोसायटी को नोटिस दिया था कि किसी भी डॉग को उसके रहने की जगह से हटाया नहीं जा सकता। सोसायटी के लोग किसी को भी डॉग्स को खाना नहीं खिलाने दे रहे हैं जो कि गैरकानूनी है। प्रगति ने बताया कि उनकी टीम पुलिस से मिलकर इन सभी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी देगी। और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करेगी।
0 टिप्पणियाँ