दिल्ली: गाजियाबाद समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है सूत्रों से जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के दिल्ली आवास पर वीरेंद्र यादव एडवोकेट के समर्थन में 80% से अधिक महानगर गाजियाबाद के कार्यकर्ता पहुंचे जिनमें मुसलमान, सिख, दलित, पिछड़े और सवर्ण भी भारी संख्या में शामिल थे तथा राष्ट्रीयअध्यक्ष समाजवादी पार्टी के सामने ही विरेंद्र यादव के समर्थन में जोरदार नारे लगाते हुए महानगर अध्यक्ष बनाने की मांग की।
वैसे वीरेंद्र यादव का पूरे जनपद में स्वच्छ छवि, मृदुभाषी ,शिक्षित व राजनीतिक शाख वाला नेता माना जाता है ,जिस साहिबाबाद विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था वह चुनाव भी लड़े बाद में वह सीट समझौते में चली गई थी, यह भी महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक दृष्टि से साहिबाबाद विधानसभा में कितने मतदाता है वह गाजियाबाद, मुरादनगर धौलाना, विधानसभा तीनों को मिलाकर उन से कम नहीं है पता चला है, कि राहुल चौधरी के समर्थक भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनके समर्थन में भी मिले थे, लेकिन उनकी संख्या 15% से अधिक नहीं थी । कुछ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तटस्थ रहे। सपा महानगर अध्यक्ष पद चुनौती भरा है, 2 वर्षों में सपा के आधे से अधिक कार्यकर्ता अन्य दलों में जा चुके हैं ,उन्हें पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में लाना इतना आसान नहीं है व्यवहार कुशल अध्यक्ष ही उन्हें पार्टी में जोड़ सकता है। महानगर अध्यक्ष का लक्ष्य समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होना चाहिए
0 टिप्पणियाँ