Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिले के तेजतर्रार कप्तान कलानिधि नैथानी की पुलिस का  गरीबो के पेट पर चला चाबुक, इमानदारी से उठा पर्दा

गाजियाबाद: विजयनगर क्षेत्रीए पार्षद हाजी आसिफ पहुचे थाने, गरीबो की परेशानी और उनके बार बार कॉल आने पर पार्षद पहुचे थाने,और जाकर विजय नगर कोतवाल से बात की जुगाड़ बनाकर चला रहे


लकड़ी का रिक्शा गरीब जनता बेबस लोगो की समस्या को सुनते हुए पहुचे पार्षद,,वही हाजी आसिफ पार्षद को विजय नगर थाने पर तैनात कोतवाल ने कप्तान का आदेश होने की बात कहकर टाल दिया, वही हाजी जी ने कहा कि रिक्शाओं के सीज होने से गरीब जनता के पेट पर लात लग गई है ओर जिससे गरीब जनता का परिवार भूखा मरने की कगार पर आ जायेगा |


लेकिन काहे माने कोतवाल उन्हें तो अपने अधिकारी के आदेश का पालन ही करना होगा,,वही समस्या तो और भी बहुत है। ट्रैफिक को लेकर समस्या का समाधान करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान से गरीबो के पेट पर लात लगी है।  पुलिस ने करीब आधा दर्जन रिक्शो को सीज किया है जिनकी कीमत लगभग 15 से 20 हज़ार है और जो छूट भी नहीं सकते है, लेकिन गरीब जनता किसे अपना दुखड़ा सुनाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ