साहिबाबादः मोहननगर चौराहे पर जीडीए ने 23 फरवरी यानी रविवार की रात में एफओबी का बाकी स्ट्रक्चर रखने का फैसला किया है। इसके लिए रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच यातायात को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, एफओबी पर एस्केलेटर लगाने के लिए एक्सपर्ट टीम भी इसका निरीक्षण करेगी। माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में लोगों को शहर का पहला एस्केलेटर युक्त एफओबी का तोहफा मिल जाएगा।
मोहननगर चौराहे को सिग्नल फ्री करने के लिए जीडीए की ओर से पहला एस्केलेटरयुक्त एफओबी लगाने का काम किया जा रहा है। पिछली 29 जनवरी की रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच मोहननगर चौराहे को बंदकर एफओबी के स्ट्रक्चर को रखा गया था। इस दौरान पुलिस ने मोहननगर चौराहे पर यातायात को डायवर्ट किया था। दो रास्तों पर एफओबी को रखने का काम पूरा हो गया। मोहननगर से जीटी रोड की ओर जाने वाले टर्निंग प्वाइंट पर एफओबी का काम बाकी रह गया है।
जीडीए के अधिकारी ने बताया कि 23 फरवरी की रात इस हिस्से को जोड़कर पूरा एफओबी तैयार करने का फैसला लिया है। अभी ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग कर जल्द ही रूट डायवर्जन का प्लान भी जारी किया जाएगा। अगर एक रात में यह काम पूरा नहीं हुआ तो दूसरी रात में पूरा किया जाएगा। इसके बाद एफओबी के दोनों ओर एस्केलेटर लगाने का काम शुरू होगा। मगर उसके लिए निजी कंपनी से एक्सपर्ट टीम एफओबी का परीक्षण करेगी। जिसमें एफओबी की इंच और बारीकी को अच्छे से परखा जाएगा। इस एक्सपर्ट टीम से जांच को अप्रूवल मिलते ही अगले दिन एस्केलेटर का काम शुरू हो जाएगा।
मोहन नगर चौराहे पर बचे हिस्से में 23 फरवरी की रात पिलरों पर स्ट्रक्चर फिट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग कर उसमें रूट डायवर्जन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। इसके बाद वहां एस्केलेटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। होली तक इसे चालू कर दिया जाएगा।
यूपी गेट की तरफ से मोहन नगर जीटी रोड जाने वाला ट्रैफिक साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में रेलवे अंडरपास से होकर जीटी रोड पहुंच पाएगा। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रूट पर यातायात पूर्ववत चलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ