नोएडा, बजट के खिलाफ सीपीआईएम पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8 नोएडा पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद व पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भीखू प्रसाद, चंदा बेगम, शहनाज, आशा यादव, पूनम देवी, रामस्वारथ, रीता कर्दम, सपना उपाध्याय, राम सागर, विनोद कुमार, लाइक हुसैन, मंजू राय आदि ने संबोधित करते हुए मजदूर किसान व आमजन विरोधी और महंगाई बेरोजगारी आर्थिक मंदी बढ़ाने वाले बजट लाने के लिए कड़ी निंदा किया और कहा कि पार्टी इसके विरोध में जनता को लामबंद कर बड़ा आंदोलन करेगी।
इसके बाद माकपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर वाम दलों के आह्वान पर मंडी हाउस से संसद मार्च में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच किया।
0 टिप्पणियाँ