ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम स्थित कृष्ना विष्टा सोसायटी में डॉग्स को लेकर मचा घमासान सोमवार को भी जारी रहा। गौरतलब है कि जिलाधिकारी के आर्डर के बावजूद सोसायटी के कुछ लोगों ने रविवार को सभी डॉग्स को बाहर निकाल दिया था।
इस बात की शिकायत करने सोमवार को एनिमल एक्टिविस्ट प्रगति खन्ना अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचीं। मीटिंग के बाद प्रगति ने बताया कि 12 फरवरी को जिलाधिकारी ने सोसायटी को नोटिस दिया था कि किसी भी डॉग को उसके रहने की जगह से हटाया ना जाए। इसके बावजूद कृष्ना विष्टा सोसायटी के लोगों ने रविवार को सारे डॉग्स को बाहर निकाल दिया। यही नहीं वो लोग किसी भी फीडर को डॉग को खाना खिलाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज हमने एसडीएम सर को ये सारी बातें बताईं और कंप्लेंट भी लिख कर दी। एसडीएम सर ने आर्डर किया है कि सरकारी डॉक्टर सभी डॉग्स की हेल्थ चेक कर के रिपोर्ट करें। साथ ही सभी डॉग्स को उनके रहने की मूल जगह पे वापिस भेजा जाएगा। प्रगति ने बताया कि कुछ लोग जो डॉग्स को पसंद नहीं करते, वो और लोगों को भड़का कर डॉग्स को परेशान कर रहे हैं जो कि ग़ैरकानूनी है। जल्दी ही इन लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। प्रगति ने कहा कि हमारा मक़सद इन बेजुबान जानवरों को सुरक्षित रखने का है। प्रगति के साथ प्रमुख रूप से रचना जैन, निपुन आदि उपस्थित रहे।
उधर सोमवार को नगर निगम की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग के बाद इंदिरापुरम की पार्षद मीना भंडारी ने बताया कि डॉग्स के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित हुआ है कि पूरे ग़ाज़ियाबाद को कई क्षेत्र में बांटा जाएगा और अलग अलग संस्थाओं को अलॉट किया जाएगा जो कि स्ट्रीट डॉग्स के टीकाकरण और डॉग्स से जुड़ी हुई जनता की समस्याओं को सुलझाने का काम करेंगी। वर्तमान में इसके लिए एक ही संस्था अधिकृत है।
0 टिप्पणियाँ