लोनी में मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन ने ऑटो चालको द्वारा मनमाने तरीके से डबल किराया बढ़ा हुआ वापस लेने के लिए लोनी उप जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तयागी नेआज लोनी तहसील में उप जिलाधिकारी लोनी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपकर मांग करते हुए कहा
लोनी और आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग ऑटो में सवार होकर दिल्ली चिकित्सा शिक्षा रोजगार संबंधित स्कूली बच्चे विकलांग बुजुर्ग महिलाएं अस्सी परसेंट गरीब लोग दिल्ली जाते हैं
लोनी ऑटो यूनियन और अवैध उगाही करने वालों से सांठगांठ कर डबल किराया बढ़ा दिया है जो पहले ₹10 था वह 20 हो गया है जो ₹5 था वह सीधे ₹10 कर दिया गया है गरीब लोग किराया देने में असमर्थ है अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है ऑटो बढ़ा हुआ किराया वापस कराकर किराया निर्धारित कराने की कृपा करें हजारों लाखों लोगों की यह मांग है ऑटो वाले जबरदस्ती बढ़ा हुआ किराया वसूल रहे हैं जो नहीं देता है उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते है
1-- बढ़ा हुआ किराया वापस हो
2-- ऑटो ड्राइवर वर्दी पहन कर ऑटो चलाएं
3-- 18 वर्ष से कम नाबालिक ऑटो चला रहे हैं उन पर प्रतिबंध होना चाहिए
4-- सभी ऑटो में से म्यूजिक सिस्टम खत्म होना चाहिए ज्यादा तेज आवाज में बजाकर किसी की नहीं सुनते हैं जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है
5-- बढ़े हुए किराए को वापस कराने के लिए और किराया निर्धारित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम नियुक्त किए जाए जिस से किराया मनमाने ढंग से ऑटो चालक ना वसूल सके
आदरणीय उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम साहब ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम नियुक्त की जिसमें
0 टिप्पणियाँ