नोएडा, 1947 से अब तक जिन किसानों की जमीन अधिकृत हुई है उन किसानों को 10% भूखंड वह अतिरिक्त 64.7 मुआवजा, आबादी जैसी है जहां के आधार पर आबादी की समस्या का निराकरण आदि
मांगों को लेकर एक बार फिर से नोएडा के किसान आंदोलित है किसानों की जायज मांगों का सम्मानजनक समाधान करने के बजाय नोएडा प्रशासन ने किसानों की आवाज को दबाने के लिए दमन का रास्ता अपनाते हुए किसानों पर मुकदमा दर्ज कर किसानों को जेल भेज दिया उसके बावजूद भी गुरुवार 13 फरवरी 2020 को नोएडा प्राधिकरण पर तीसरे दिन भी किसानों का धरना जोश खरोश के साथ जारी रहा।
किसानों के धरने को सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, राइट फॉर राइट के नेता चरण सिंह राजपूत, अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, हरेंद्र खारी, वीर सिंह नेताजी, नरेंद्र प्रधान सहित विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ