नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे किसान की रिहाई के सम्बन्ध मे 11फरवरी को कुछ किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिये आये थे।
जिनको पुलिस प्रशासन द्वारा जेल भेज दिया गया किसान अपना आंदोलन शान्ति पूर्ण तरीके से कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसानो द्वारा रोड पर अवरोध उत्पन्न किया गया जिसको लेकर किसानो के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये गये है आज भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना व एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी के नैतृत्व मे पुलिस अपर आयुक्त गौतमबुद्ध नगर से मिला ओर उन्हे अवगत कराया गया कि निर्दोश किसानो को बिना शर्त रीहा किया जाये एंव किसानो के आंदोलन के लिये लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नोएडा प्राधिकरण व पुलिस प्रसाशन जगह सुनिश्चित करे
अत: उपरोक्त विषय को ध्यान मे रखते हुए पुलिस प्रशासन एव नोएडा प्राधिकरण किसान हित मे निर्णय ले अन्यथा भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिये मजबूर होगी जिस की जिम्मेदारी शासन प्रशासन एव नोएडा प्राधिकरण की होगी भारतीय किसान यूनियन की नही इस मौके पर मौजूद रहे सुभाष चौधरी पवन खटाना प्रविन्द्र अवाना गजेन्द्र चौधरी सुरेन्द्र नागर राजे प्रधान जुगेन्द्र कसाना जयराम मुखीया मूलचन्द शर्मा सुन्दर भुडा योगी नम्बरदार रविन्द्र भगत जी सुनिल प्रधान जी राजबीर सरपंच पवन चौहान नेत्रपाल अवाना बाबू चौहान सतबीर चौहान सुभाष वर्मा भिखारी सिह अशोक ललीत चौहान ओम सिह अवाना विनोद शर्मा जी विनोद अवाना अनिल अवाना आदि
0 टिप्पणियाँ