संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर इस मसले का समाधान कराने का प्रयास करेगा। जो भी माहौल चल रहा है। उससे पीएम को अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम से मिलने के बाद जरूर कोई न कोई माकूल रास्ता निकलेगा। देश के नामचीन ईमाम डासना हाइवे पर स्थित देव हाइटस के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि कोई भी आंदोलन शान्तिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। देश सबका है किसी भी तरह से यहां आपसी आपसी भाईचारा न टूटे, हर देशवासी की यह जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश में सभी घर्म और जाति के लोग हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख, ईसाई सदियों से मिलजुल कर रहते हैं गंगा जमुनी तहजीब देश की पहचान है। इसे बचाए रखना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। देश में अमन चैन कायम रहे यहीं हर देशवासी की कौशिश होनी चाहिए।र्यक्रम के आयोजक हाजी अफ़्सर कुरेशी और उनकी टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अपना एक घर हो यही सबका सपना होता है। उन्हें उम्मीद है कि खुदा की मेहरबानी से यह हर इंसान का यह सपना पूरा होगा इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मशहूर इमाम का जोरदार स्वागत किया गया। इस्तकबाल करने वालों में प्रमुख रूप से हाजी अफसर कुरैशी,चांद कुरैशी,याद इलाही कुरेशी, स्वामी जितेन्द्र कौशिक, बल्लू कुरैशी,नकी कुरैशी मुहस्मद फरीद. आदि शामिल रहे।
" alt="" aria-hidden="true" />
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रेल मंत्रालय के सदस्य संदेश यादव पूर्व विधायक सुरेन्द्र मुन्नी, डासना चैयरमैन पति हाजी आरिफ, पूर्व सभांसद मुहम्मद कदीर, भाजपा नेता डाक्टर सौलत पाशा, रानी नफीस पाशा, सलीम खान, बिलाल अहमद, हाजी सईद कुरैशी, मेहराज कुरैशी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ