गाजियाबाद : जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील सदर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में रूडसेट डासना जनपद गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता मुकेश सैनी जेल विजिटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने की l संचालन शहजाद अली ने किया। शिविर में उपस्थित, महेश यादव नामित अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया तथा टैली ला पोर्टल का विमोचन किया गया l क्षेत्रीय लेखपाल तहसील सदर गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में उपस्थित बी गिरी वरिष्ठ परामर्शदाता, व कमालुद्दीन कनिष्ठ परामर्शदाता ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केंद्र गाजियाबाद द्वारा बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं तथा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर का संचालन कर रहे शहजाद अली ,के द्वारा टैली ला योजना ,उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में उपस्थित दानिश जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन गाजियाबाद के द्वारा आई एम ई लॉ कॉलेज साहिबाबाद विधि के छात्र छात्राओं को प्लास्टिक बंद करने की शपथ दिलाई तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापार मानधन योजना, आदि के बारे में जागरूक किया शिविर में उपस्थित एसपी यादव जिला अग्रणी बैंक के द्वारा विधि के छात्र-छात्राओं एवं रूट सेट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं एवं छात्र को बैंकिंग लॉ की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर का शुभारंभ सी शेखर मेनी क्षेत्रीय प्रबंधक सिंडिकेट बैंक गाजियाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया शिविर मैं उपस्थित सेवायोजन कार्यालय से प्रवेश गिरी के द्वारा रूट सेट एवं आई एम ई के छात्र छात्राओं को प्रोबेशन विभाग से संचालित कन्या सुमंगला वृद्धा पेंशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला हेल्पलाइन सेवायोजन विभाग आदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर का समापन मनीष सिंह डायरेक्टर रूट सेट डासना द्वारा धन्यवाद देकर किया गया। शिविर आई एम ई लॉ कॉलेज एवं रूट सेट के छात्र-छात्राएं व डॉक्टर पूनम एवं दीपमाला लॉ फैकेल्टी आदि के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया
0 टिप्पणियाँ