साहिबाबाद, उप डाकघर श्याम पार्क एक्सटेंशन के प्रांगण में पोस्ट मैन किशनपाल सिसोदिया के सेवानिवृत्त होने पर “अभिनंदन समारोह” का आयोजन उप डाकघर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट मास्टर कल्पना शर्मा ने किया, संचालन अरविंद शर्मा ने किया| पोस्टमैन किशनपाल सिसोदिया उनकी पत्नी शशि बाला भी कार्यक्रम में शामिल रही, मुख्य अतिथि रामदुलार यादव समाजवादी चिंतक, शिक्षाविद रहे, सेवानिवृत्त कर्मचारी पोस्टमैन को उपस्थित सभी साथियों ने फूल मालाओं से किशनपाल को लाद दिया|
अभिनंदन समारोह में सेवानिवृत्त किशनपाल सिसोदिया को माल्यार्पण कर महर्षि दयानंद लिखित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश व शाल भेंट करते हुए मुख्य अतिथि रामदुलार यादव ने कहा कि पोस्टमैन किशनपाल क्षेत्र के लोगों में लोकप्रिय रहे, लोगों के प्रति इनमें प्रेम कूट-कूट कर भरा रहा है, आज इस अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि इन्होंने अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक, निष्कलंक पालन कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, सेवानिवृत्त में अपने साथियों व क्षेत्र के लोगों से बिछुड़ने का कष्ट होना स्वाभाविक है, लेकिन प्रसन्नता का विषय है कि अब आप, देश की सेवा करते हुए समाज में व्याप्त पाखंड, रूढ़िवाद, परम्परावाद को तथा ईर्ष्या, नफरत को दूर करने में अपना शेष जीवन लगाने का कार्य करेंगे, तथा देश में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम पैदा करें मैं इनके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं|
अभिनंदन समारोह को पंडित विनोद कुमार त्रिपाठी, अर्चना ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में शामिल रहे मुखिया लीलाधर यादव, एस0 के0 शर्मा, कल्पना शर्मा, दयाराम, निमिता जैन, अर्चना, सियाराम मिश्र, अनिल कुमार सूद, विनोद मावी, दिनेश कुमार, अशोक कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार मिश्र, अभिजीत मेहरा, विशांक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, राजपाल यादव, गोपाल सिंह परिहार, देवेंद्र सिंह राघव, किशनपाल सिसोदिया के परिवार के सदस्य भी अभिनंदन समारोह में शामिल रहे, उनकी पुत्री दीया, कृति, तथा खुश, प्रियांसू, यश, आकाश, विपिन, मोहित, आशीष, प्रतीक, रिंकू, अरबिंद, के0 के0 तिवारी, अमर बहादुर, ताहिर अली आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|
0 टिप्पणियाँ