शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों पर एफ आई आर दर्ज करना और गिरफ्तारी लोकतंत्र व संविधान का अपमान "गंगेश्वर दत्त शर्मा मजदूर नेता"
नोएडा, किसानों की लंबित समस्याओं/ मांगों के समाधान को लेकर सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में क्षेत्र का किसान अपने हक अधिकारों के लिए कल से नोएडा प्राधिकरण के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए प्रदेश सरकार व प्राधिकरण की शह पर नोएडा पुलिस ने लोकतांत्रिक संवैधानिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांतों को कुचलते हुए किसानों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करना घोर निंदनीय है जिस की कड़ी निंदा करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मांग किया कि किसानों के ऊपर दर्ज की गई एफ आई आर वापस ली जाए और गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त तुरंत रिहा किया जाए साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन विरोध करने के अधिकार की हिफाजत सुनिश्चित की जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो मजदूर संगठन सीटू व सीपीआईएम पार्टी जनपद के सभी जन संगठनों/ राजनीतिक दलों और आम जनता को लामबंद कर जबरदस्त तरीके से इसका विरोध किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ