Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिवरात्रि पर सदभावना पदयात्रा व विशाल सत्संग समारोह

साहिबाबादl प्रेमपूरी आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में शिवरात्रि पर्व पर  नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत राजेंद्र नगर व जनकपुरी में सदभावना पदयात्रा का आयोजन किया जिसे स्थानीय पार्षद संजय डागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l


जिसका समापन आश्रम में हुआ l इस अवसर पर सुविख्यात समाज सेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज के आत्मानुभवी महात्मा जतनानन्द जी ने कहा कि भगवान शंकर ज्ञान व वैराग्य के प्रतीक हैं l


संसार के लाभ संसार के लोगों से प्राप्त होते हैं ऐसे ही सत्संग का लाभ संतों के संग से प्राप्त होता है l उन्होंने कहा कि संतों के संग से ज्ञान की प्राप्ति होती है l महात्मा जी ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व अध्यात्म ज्ञान को प्राप्त करने की प्रेरणा देता है l समरोह में महात्मा   संजीवनी बाई जी, महात्मा योगानन्द जी, महात्मा भास्करानन्द जी, महात्मा विजय जी ने भी अपने विचार रखे l समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक के. के. शर्मा जी, समाज सेवी सतीश पोखरियाल, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन वीना भाटी  व योगेश भाटी का माल्यापर्ण व संस्थान का साहित्य भेंट कर स्वागत किया l समारोह में आर. एस. केंद्रीय विद्द्यालय नई दिल्ली के बच्चों ने मैडम शारदा के निर्देशन में तांडव नृत्य, शुभमंगल गान व देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी जिसे सभी ने खूब सराहा l मंच संचालन मोहित कसाना ने किया l 
 समारोह को सफल बनाने वालों में मुख्य लाला ताराचंद, राजबीर शर्मा, फ़क़ीर चंद वैरागी, मदन, पुनीत वैसोया, विक्की, खुशहाल सिंह, अशोक शर्मा, हुकम सिंह, शारदा देवी, राजवती देवी, शिक्षा देवी आदि थे l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ