Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज में नेशनल डेन्टिस्ट डे मनाया गया

गाजियाबाद: आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर में पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग के द्वारा 6 मार्च, 2020 को नेशनल डेन्टिस्ट डे मनाया गया।


आई0टी0एस0 - द ऐजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्होंने दंत चिकित्सकों के कार्यो की सराहना की जिससे समाज को दंत चिकित्सा मे लाभ मिलता है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि यह दंत चिकित्सा के लिए जागरूकता बढ़ाने वाला दिन है ताकि लोग अपने दांतो की देखभाल करने के तरीको के बारे में अधिक बेहतर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों को भी प्रोत्साहित करता है जो दंत चिकित्सक के पास चेकअप कराने से बचते है।
इसमें मुख्यतः युवाओं तथा बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूल के विद्यार्थीयों को शिक्षित किया गया। क्योंकि वही देष का भविष्य है। यदि युवाओं मे ओरल हैल्थ और दाँतो की बीमारीयों तथा उसके उपचार के बारे में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मुरादनगर के रवीन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल मे स्कूली बच्चों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मरीजों के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों के मौखिक स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई। स्कूल के विद्यार्थीयों को मौखिक सफाई के बारे में बताया गया तथा दाँत साफ करने की सही तकनीक से भी ज्ञात कराया गया। जिसके लिये क्वीज काॅम्पीटीषन तथा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जैस कला प्रतियोगिता इत्यादि। अकाष में गुब्बारों को उड़ाकर दंत चिकित्सकों के साथ कभी खत्म न होने वाले संम्बन्धों को दर्षाया। सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया। क्वीज काॅम्पीटीषन तथा ड्राईग काॅम्पीटीषन के विजेताओं को उपहार से सम्मानित किया।
आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाजियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 - द ऐजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चढ्डा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देष के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीजों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा मिषन के साथ उच्च गुणवत्ता की षिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।
आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को नैक ए0 ग्रेड से मान्यता प्राप्त है और सभी 9 दंत विषिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में दिन प्रतिदिन ओ0पी0डी0 बढ़ रही है जिससे छात्रों को अधिक से अधिक एक्सपोजर मिलता हैं सभी विभाग बुनियादी और साथ ही साथ रोगियों की विशेष  उपचार आवष्यकताओं को पूरा करते है।
संस्थान बड़े पैमाने पर सामाजिक/सामुदायिक विकास के लिये लक्षित गातिविधियों मे शामिल है। जैसे की मुफ्त दंत चिकित्सा, स्वास्थ शिविरों का आयोजन, कई सैटेलाईट, गरीबी रेखा से नीचें के रोगियों बी0पी0एल0 के लिये मुफ्त ईलाज, दंत चिकित्सा प्रत्यारोपण, जिरकोनिया क्राउन आदि विशेष उपचार समाज में इस तरह योगदान के लिये संस्थान को अनेकों बार सम्मानित किया गया है।
दंत चिकित्सा मे तीव्र गति से क्रांति के साथ, वैष्विक मानकों के साथ तालमेल रखना संस्थान की सूची मंे सबसे ऊपर है। काॅलिज में मरीजों के सर्वोत्तम ईलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, लेजर आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। काॅलिज में अत्याधुनिक सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको शोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिय सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द ऐजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ